गैस रिसाव घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल, दोषियों पर कार्यवाई का दिया निर्देश  

गैस रिसाव घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल, दोषियों पर कार्यवाई का दिया निर्देश  

वाराणसी। वाराणसी के भेलूपुर जल संस्थान में बीती रात क्लोरीन गैस के रिसाव के बाद स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल ने मौके का मुआयना किया।

रविंद्र जायसवाल ने मौके पर अधिकारियों से गैस लीक होने के बाबत जानकारी ली जिसमें अधिकारियों ने बताया कि लगभग 10 वर्षों से खाली पड़ी टंकियों में से किसी में रह गयी गैस लीक होने की वजह से  घटना हुयी।

आपको बता दें कि गैस के रिसाव होने के कारण आस पास के घरों के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस घटना में लगभग आधा दर्जन लोग थे। 

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जल संस्थान को पीड़ितों की जिम्मेदारी उठाने की बात कही। उन्होंने बताया कि गैस की घटना होने के बाद ही अधिकारियों ने तुरंत कार्यवायी करते हुए स्प्रे के माध्यम से गैस के रिसाव पर काबू पाया गया। 

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि घटना में किसी की लापरवाही सामने नहीं आयी है फ़िलहाल जांच चल रही है यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसपर विभागीय कार्यवाई की जाएगी।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles