अस्पताल परिसर में घूमता दिखा कोरोना पॉजिटिव मरीज, कर रहा था खरीदारी 

अस्पताल परिसर में घूमता दिखा कोरोना पॉजिटिव मरीज, कर रहा था खरीदारी 

वाराणसी। वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मंडली चिकित्सालय में इन दिनों कोरोनावायरस के मरीजों को उपचार के लिए रखा जा रहा है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद ना होने की कारण कोरोना वायरस के मरीज हॉस्पिटल से बाहर निकल कर आराम से खरीददारी करते देखे जा रहे है।

जब मीडिया की टीम कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का वीडियो बनाने लगे तो आनन-फानन में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट हॉस्पिटल के अंदर भागने लगा। 

इस बात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन घनश्याम श्रीवास्तव ने कहा कि यह लापरवाही है और आइसोलेशन वार्ड का गेट बंद होना चाहिए। ताकि मरीज किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में न आये।  

मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होनी चाहिए थी और गेट को बंद होना चाहिए था। इस तरह की शिकायत मेरे पास आई है, जल्द हम कोरोना के मरीजों को बंद करके रखने का बंदोबस्त करेंगे। 

पर बड़ा सवाल यह है कि जिस तरीके से कोरोना पॉजिटिव बाहर घूम रहे हैं, उससे कई लोग संक्रमित हो सकते हैं। फिलहाल तो जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। 

अब तक वाराणसी में 1 हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस की बात करें तो 538 केस हैं।ठीक होकर जाने वालों की संख्या 499  है और अब तक 30 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 

फिलहाल तो वाराणसी जिले में सुरक्षा के हर मापदंड और लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने से बचाने में जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी लगे हुए हैं, लेकिन हॉस्पिटल से इस तरह की तस्वीरें निकल कर आना कहीं ना कहीं बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करती है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles