इस बार रक्षाबंधन में भाइयों के हाथ में सजेगी स्पेशल राखी, बहनों की सुरक्षा के मददगार
वाराणसी। वैसे तो रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक होता है। रक्षाबंधन के दिन हर भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है।
ऐसे में वाराणसी की एक बेटी ने एक ऐसी स्मार्ट राखी तैयार की है जो बहन के संकट में आने पर भाई को अलर्ट करेगी। वाराणसी की अंजली श्रीवास्तव ने भाइयों को अलर्ट करने वाली राखी बनाई है।
अंजली ने इस राखी के बारे में बताते हुए कहा कि लॉकडाउन में वे अपने घर वाराणसी में आयी हुयी हैं। प्रदेश में जिस तरीके से अपराध और किडनैपिंग जैसी वारदातें हो रही हैं।
उसको देखते हुए अंजली ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जिसे आसानी से राखी में फिट किया जा सकता है संकट की घड़ी में पड़ने पर बहन के द्वारा अपने भाई को एक अलर्ट भेजा जाएगा जिससे उसके भाई के हाथ में बंधी राखी उसे अलर्ट करेगी और बहन की लोकेशन को भी ट्रेस करेगी।
अंजली ने बताया कि वह वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट की पूर्व इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की छात्रा है और रक्षाबंधन के रिश्ते को और मजबूती देने के लिए इस तरीके की डिवाइस को बनाया है।
इस अनोखी राखी की खासियत बताते हुए अंजलि ने बताया कि इसे लगभग 10 दिन में तैयार किया गया है और इसको बनाने में 250 से 300 रूपये तक का खर्च आया है।
इस राखी की एक खासियत यह भी है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह 3 महीने तक चार्ज रहती है। इस अनोखी राखी में एलईडी लाइट, बटन सेल, अलार्म और वाइब्रेशन मोटर का इस्तेमाल किया गया है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।