रक्षाबंधन पर बहनों ने दिया चीन को झटका 

रक्षाबंधन पर बहनों ने दिया चीन को झटका 

वाराणसी। गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद से ही भारत में चीनी सामानों का बहिष्कार हो रहा है। इस रक्षाबंधन पर भी लोग चीनी राखियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और स्वदेशी अपनाने की बात कर रहे हैं। 

 ऐसे में वाराणसी में रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने चीनी राखियों को टक्कर देते हुए स्वदेशी राखियां तैयार की हैं। वाराणसी में चीनी राखियों के खिलाफ स्वदेशी राशियों का शानदार कलेक्शन तैयार किया गया है जो आत्मनिर्भर बनने की ओर बड़ा कदम है। 

इस संबंध में वाराणसी में तैयार करने वाली लड़कियों ने बताया कि इस राखी को रिबन, फेवीकोल, मोती, लंगर के धागे, फुल और फिल्टर पेपर आदि का प्रयोग कर तैयार किया गया है और इन राखियों की सोशल मीडिया के द्वारा ऑनलाइन बिक्री भी की जा रही है

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles