गलवान घाटी में तैनात देश के वीरों के लिए तैयार की गई लकड़ी की स्पेशल राखी

गलवान घाटी में तैनात देश के वीरों के लिए तैयार की गई लकड़ी की स्पेशल राखी

इन दिनों भारत और चीन के बीच रिश्तें युद्ध की कगार पर खड़े नजर आ रहे है। धोखेबाज चीन की सबक सिखाने के लिए हमारे देश के जवानों ने सीमा के चप्पे चप्पे पर मुस्तैदी बढ़ा दी है।

ऐसे में राखी के त्योहार के मद्देनजर वाराणसी में बहनों ने गलवान में तैनात जवानों के लिए विशेष तरह की राखी तैयार की गई है।

जीआई टैग पा चुके कारीगरों द्वारा तैयार जी गयी ये राखियां पीएम को भेजी गई है। देश के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए ये राखियां वाराणसी की बहनों ने तैयार की है।

इस संबंध में जीआई विशेषज्ञ डॉ रजनीकांत ने जानकारी दी कि इसकी मांग बढ़ने बाद तेज हुआ काम।

नेशनल मेरिट अवॉर्डी रामेश्वर सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के समय मे पीएम की लोकल से ग्लोबल बनाने की मंशा का सम्मान करते हुए लकड़ी की राखियों को दिल्ली के बाजारों में उतारा गया।

डिमांड बढ़ने के बाद इसकी प्रोडक्शन को बढ़ाया गया और महिलाओं के सहयोग से बनाई राखियों को गलवान घाटी के जवानों और पीएम के लिये भेजा गया है।  

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles