UAE छोड़ भारत लौटे सुरेश रैना, IPL खेलने पर संशय
19 सितंबर से UAE में IPL 2020 की शुरुवात होने जा रही है। ऐसे में भारत के बेहतरीन खिलाडी और विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना UAE से भारत वापस लौट आये है।
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के अचानक स्वदेश लौट आने से सभी हैरान रह गए थे। इसके साथ ही अटकलों का दौर शुरू हो गया था।
टीम के मालिक एन श्रीनिवासन के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक होटल के खराब कमरे और कोरोना वायरस के डर के कारण सुरेश रैना भारत वापस लौटे। ऐसी भी खबरें आ रही है खराब कमरें को लेकर धोनी और रैना के बीच विवाद के कारण रैना वापस स्वदेश लौट आये है।
फिलहाल IPL के लिए सभी टीमें UAE पहुंच चुकी है और कोरोना को लेकर बनाये गए प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद ही सभी टीमें अभ्यास के लिए मैदान में उतरेंगी।
श्रीनिवासन ने बताया कि रैना के जाने की वजह से उन्हें धक्का लगा है, मगर कप्तान धोनी ने स्थिति को संभाल लिया है। फिलहाल उन्हें उम्मीद है कि रैना सीरीज के शुरू होने से पहले वापस आ जायेंगे।
IPL 2020 में रैना को 11 करोड़ का ऑफर मिला है मगर CSK में 2 खिलाड़ियों के साथ 13 सदस्य जब कोरोना पॉजिटीव हुए तो रैना और भी डर गए।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।