कंगना रनौत और शिव सेना के बीच वॉर जारी, शिवसैनिकों ने कंगना के पोस्टर पर परसाए चप्पल
कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के कारण अकसर मिडिया की लाइम लाइट में बनी रहती है।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही कंगना ने बॉलीवुड के कई सितारों सहित निर्माता निर्देशकों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किये है।
जिसके बाद से ही शिवसेना और कंगना के बीच वाद विवाद जारी है। इसी बीच कंगना ने ट्वीट करते हुए मुंबई की तुलना पीओके से की जिसके बाद शिवसेना ने कंगना पर निशाना साधना शुरु किया और कंगना के पोस्टर पर चप्पल बरसाए।
चप्पल बरसाने वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा कि ‘सुशांत और साधुओं के मर्डर के बाद अब प्रशासन को लेकर मेरी राय की वजह से मेरे पोस्टर्स पर चप्पल मारना ये दर्शाता है कि मुंबई खून की आदि हो गयी है।’
कंगना ने कुछ दिन पहले भी एक ट्वीट किया था, जिसमे उन्होंने कहा था कि ‘मुंबई, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह क्यों लग रही है!’ इस ट्वीट को उन्होंने समाचार चैनल्स को भी टैग किया था।
कंगना के ट्वीट पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर उन्हें नगर की पुलिस से डरती है तो मुंबई नहीं आना चाहिए।
कंगना ने मिल रही धमकियों से बिना डरे कहा कि किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है और मैं डंके की चोट पे कहती हूं, हां मैं मराठा हूं ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।