सपाइयों ने बिजली, मकान, पानी तथा स्कूल फीस माफी को लेकर दिया ज्ञापन, कहा लॉक डाउन ने तोड़ी कमर
वाराणसी। आज वाराणसी कार्यकर्ताओं ने लॉक डाउन के कारण परेशान लोगों की बिजली, माकन, पानी और स्कूल फीस माफी को लेकर एसीएम चतुर्थ को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण आम आदमी जिनमें विशेषकर निम्न आय वर्ग के लोगो को आर्थिक रूप से काफी कमजोर कर दिया है।
लोग अपने बच्चो की फीस नहीं दे पा रहे है। बिजली का बिल अदा करने में असमर्थ हो गए है। मकान टैक्स और पानी टैक्स की अदायगी करना उनके लिए असम्भव हो गया है।
जिस कारण ये गम्भीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे है। दूसरी ओर गरीबो के बच्चे संसाधन की कमी के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे है।
सपाइयों ने निवेदन है कि लॉकडाउन के कारण निम्न आय वर्ग के समक्ष उत्पन्न इस गम्भीर संकट को देखते हुए बिजली, मकान व पानी तथा स्कूल फीस को पूरी तरह मांफ करने की बात की।
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे गरीब बच्चें जो आनलाईन पढ़ाई से वंचित हो रहे है, उन्हे स्कूल के माध्यम से पूर्व की भांति शिक्षा अध्ययन की सुविधा प्रदान की जाए। जिससे इस गम्भीर आर्थिक संकट के दौर में लोग राहत महसूस कर सके।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।