वाराणसी में अवैध कब्जे पर चला VDA का चाबुक
वाराणसी। वाराणसी में अवैध कब्जे को लेकर VDA ने बड़ी कार्यवाई करते हुए पांडेयपुर में 4 से 5 मकानों को सील किया।
जानकारी के अनुसार 4-5 सालों से कुछ लोग पांडेयपुर स्थित इन मकानों पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया था जिसको लेकर VDA के द्वारा कई बार नोटिस दिया जा चुका था।
VDA के परमानंदपुर के जोनल अधिकारी ने बताया कि विकास प्राधिकरण की संपत्ति पर इन लोगों का वर्षों से कब्ज़ा था जिसे आज खाली कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बार बार नोटिस देने के बाद भी ये लोग कब्ज़ा नहीं छोड़ रहे थे इसलिए आज इस संपत्ति को सील किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसमें कई लोग डिफाल्टर घोषित हुए है जिनका इस सम्पत्ति से कोई लेना देना नहीं है फिर भी कब्जा किये हुए थे।
इस सम्पत्ति का आवंटन होना है इसलिए इसे मुक्त कराया गया है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।