वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया PM का जन्मदिन 

वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया PM का जन्मदिन 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके 70वें जन्मदिन के मौके पर कहीं पर बीजेपी पदाधिकारियों ने माँ गंगा का पूजन किया तो कहीं मुस्लिम समाज के लोगो ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जन्मदिन की बधाई दी। 

वाराणसी दालमंडी क्षेत्र में सुबह से ही भाजपा के लोगों ने अपने सांसद के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाया।

पीएम के जन्मदिन पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया मां गंगा का पूजन कर मां गंगा से पीएम मोदी के दीर्घायु होने की प्रार्थना की गयी। 

इसीक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर 70 किग्रा0 का लड्डू हनुमान जी को चढ़ाया गया। इस लड्डू को कालोनी के बच्चे काट कर प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनायेंगेl 

उसके बाद इसे प्रसाद के रूप में वितरण किया जायेगा l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया गया। 

कार्यक्रम के आयोजक मिडिया रिसर्च एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार को शक्ति, सामर्थ और शत्रुओं को पराजित करने और प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने के लिए 11 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा हनुमत शत्रुंजय स्त्रोत्र पाठ किया गया।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles