संकट मोचन का दरबार खुलते ही लोग हुए भाव विभोर, भक्तों कर रहे नियमों का पालन
वाराणसी। वाराणसी में लगे लॉक डाउन के कारण सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था जिसके बाद से ही भक्तों के दर्शन करने पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी थी।
अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुवात होते ही भक्तों के लिए धार्मिक स्थलों को खोला जा रहा है। ऐसे में वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन के दरबार को 183 दिनों के बाद खोला गया है।
संकट मोचन मंदिर के खुलने के बाद भक्तों में काफी हर्ष का माहौल है। भक्त संकट मोचन के दरवाजे पर से ही बाबा का गुणगान करते नजर आये।
संकट मोचन के दरबार के खोले जाने के बाद दर्शन कर निहाल हुए भक्त।
फ़िलहाल कोरोना महामारी के मद्देनजर भक्तों के द्वारा मंदिर में किसी प्रकार का माला फूल और प्रसाद ले जाने पर रोक लगायी गयी है।
इसके साथ ही मंदिर के भीतर केवल 10 की संख्या में ही भक्तों को जाने की इजाजत दी गयी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।