सीएम इस्तीफा देकर जाये गोरखपुर: ओम प्रकाश राजभर 

सीएम इस्तीफा देकर जाये गोरखपुर: ओम प्रकाश राजभर 

वाराणसी। यूपी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सुहेलदेव पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है।

उन्होंने कहा कि यूपी में जिस प्रकार से लूट, डकैती और महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहे है उसको देखते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमान संभालने में विफल रहे योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए। 

उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को शरण देने का काम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि 24 करोड़ आबादी वाले इस प्रदेश को चलाने में मुख्यंमत्री फेल साबित हुए है।

बलिया में हुयी घटना पर बोलते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार आरोपी को तत्काल सजा देने के साथ पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की घोषणा करते है तब यह माना जायेगा कि सरकार पीड़ितों के हित में है अन्यथा यह मान लिया जायेगा कि सरकार दोषियों को बचाने में लगी हुयी है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles