वाराणसी में हुयी मिशन शक्ति की शुरुवात
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुखिया के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेशव्यापी मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुवात आज वाराणसी में हुयी।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने की।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए मिशन शक्ति की शुरुवात की गयी है।
इसके लिए सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी किया कि अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना बनाकर आज एडीएम सिटी को उपलब्ध कराएँगे।
इसके लिए एडीएम सिटी को जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाले 6 महीनों तक मिशन शक्ति का संचालन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि महिलाओं के मार्गदर्शन पर इस कार्यक्रम की शुरुवात की गयी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।