महानगर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की ओर से मां गंगा का किया गया दुग्धाभिषेक 

महानगर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की ओर से मां गंगा का किया गया दुग्धाभिषेक 

वाराणसी। आज वाराणसी के शीतला घाट पर महानगर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की ओर से पंचमेवा से मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया।

महानगर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने नेतृत्व में दुग्धाभिषेक कर मां गंगा आरती की गयी। 

इस अवसर पर प्रमोद पांडेय ने कहा कि यूपीए की सरकार ने गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित कर भारत का मान बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि मां गंगा का जन्म और मोक्ष का तर्पण प्रचीन काल से हो रहा है। 

उन्होंने काशी की जनता से अपील की कि गंगा में माला, फूल और कूड़ा न फेंके और गंगा को स्वच्छ रखने में हर सम्भव मदद करें। 

साथ उन्होंने गंगा के विषय में कहा कि 2014 के चुनाव में जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने गंगा को साबरमती बनाने की बात कही थी मगर धरातल पर सत्य कुछ और ही दिखाई दे रहा है।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 
 

Vikas Srivastava

Related articles