अर्नब गोस्वामी की रिहाई के लिए वाराणसी के पत्रकार हुए लामबंद
वाराणसी। महाराष्ट्र में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर वाराणसी के पत्रकारों में रोष देखा गया।
जिला मुख्यालय पर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए पत्रकारों ने देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने नाम ज्ञापन को लेकर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के द्वारा पत्र भेजा गया।
इस संबंध में प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के द्वारा अर्नब गोस्वामी को फर्जी तरिके से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके लिए आज प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को वाराणसी जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार को बर्खास्त कर अर्नब गोस्वामी को रिहा किया जाय अन्यथा पूरे उत्तर प्रदेश में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जनांदोलन चलाया जायेगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।