हमारी शपथ पूरी होगी, पटाखों से दूरी होगी  

हमारी शपथ पूरी होगी, पटाखों से दूरी होगी  

वाराणसी। शहर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम और कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब, लक्ष्मी हॉस्पिटल एवं हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, के संयुक्त बैनर तले काशी वासियों से इस बार दीपावली के पर्व में पटाखा ना छोड़ने एवं सिर्फ मिट्टी के दीये से दीपावली मनाने की अपील की। 

इस संबंध में मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में स्कूली छात्राओं के हाथों में प्रतीकात्मक रूप से मिट्टी के दीये देकर शपथ दिलाया गया कि हमारी शपथ पूरी होगी पटाखों से दूरी होगी। 

हम सिर्फ मिट्टी के दीये से दीपावली मनाएंगे।   

कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ प्रियंका तिवारी ने कहा कि कोरोना कॉल के महामारी में लोग फेफफेफड़े एवं सांस के बीमारी से त्रस्त है।

उस पर से बढ़ती प्रदूषण ने कोढ़ में खाज का काम किया है।

ऐसे में जन जागरूकता के तहत हमें शपथ लेना होगा की, इस बार दीपावली पर हम ना तो पटाखा छोड़ेंगे, और ना तो किसी को अपील के माध्यम से छोड़ने देंगे।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles