छठ पूजा की तैयारियां शुरू 

छठ पूजा की तैयारियां शुरू 

वाराणसी। तीन दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व को यूपी और बिहार के लोगों के साथ पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।

कल नहाय खाय के बाद आज से व्रती व्रत रखेंगे इस पूजा को विशेषकर महिलाओं का पर्व माना जाता है। 

इस व्रत के सामानों के साथ बाजार में दुकानें सज चुकी है और व्रत करने वाले लोग खरीददारी के लिए निकल पड़े है।

आज से व्रत की शुरूवात होने जा रही है। व्रत में इस्तेमाल होने वाले फल और अन्य सामानों की खरीददारी जोरो पर है। 

पूजा की सामग्रियों की ख़रीददरी करने वाले लोगों का कहना है कि आज खरना का प्रसाद खाकर व्रत रखा जायेगा।

संतान के लिए रहने वाला यह व्रत तीन दिनों तक चलता है।

आज इसका पहला दिन है कल शाम को सूर्य को अर्घ दिया जायेगा और उसके अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद पूजा सम्पन्न होती है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles