‘मेरा घर मेरा विद्यालय’ मोहल्ला क्लास का संचालन
वाराणसी। वाराणसी बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के आदेश पर वैश्विक महामारी के बीच भी मछोदरी स्थित प्राथमिक विद्यालय केंद्र पर ‘मेरा घर मेरा विद्यालय’ नामक मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है।
इसमें जिन बच्चों के परिजनों के पास स्मार्ट और एंड्रायड फोन नहीं है उनके बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जा रहा है।
इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या रीता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के द्वारा इस प्रकार के मोहल्ला क्लास चलाये जा रहे है।
मेरा घर मेरा विद्यालय के तहत बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाया जा रहा है और संसाधनों की कमी बच्चों की शिक्षा को प्रभावित न कर सके इसलिए ऐसे बच्चों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।