गरीबों को मिलेगा सपनों का घर, नये साल में पीएम देंगे तोहफा
वाराणसी। गरीबों को उनके सपनों का घर देने की पीएम मोदी की योजना अब साकार होती दिख रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वाराणसी में 608 फ्लैट तैयार किये जा रहे है।
उम्मीद है कि पीएम मोदी नये साल में लोगों को उनके सपने के आशियाने की चाभी सौंप सकते है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 6 शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना में तहत पीपीपी मॉडल के फ्लैट बनाये जा रहे है।
600 स्क्वायर फिट में बने इन फ्लैटों की कीमत मात्र 2 लाख है।
इसमें एक बेडरूम के अलावा एक ड्राइंग रूम, बाथरूम, किचन और बालकनी भी है। इसके साथ ही सभी कमरों में जरूरत के सामानों की भी व्यवस्था की जा रही है।
पहले चरण में वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट रोड पर लगभग 13000 स्क्वायर मीटर एरिया में ये आवास बनाये जा रहे है, जिसकी लागत लगभग 38 करोड़ रूपये है।
प्रोजेक्ट के डायरेक्टर राम गोपाल सिंह का कहना है कि वाराणसी में कुल 1800 फ्लैट तैयार किये जायेंगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।