आज से समाप्त हो जाएंगे ग्राम प्रधानों के कार्यकाल
वाराणासी। 25 दिसंबर की रात 12 बजे से 699 ग्राम प्रधानों के कार्यकाल समाप्त हो जायेंगे।
इसके बाबत पंचायत राज निदेशक किंजल सिंह ने निर्देश जारी किया। किंजल सिंह की ओर से जिलाधिकारी वाराणासी को जारी पत्र में 25 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद से सभी 699 ग्राम प्रधानों के द्वारा चेक के रूप भुगतान को मान्य नहीं होने की बात कही गयी।
25 दिसंबर से सभी प्रधान हो जाएंगे अनरजिस्टर्ड
किंजल सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद ग्राम प्रधान डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट ई ग्राम स्वराज पोर्टल से सभी 699 ग्राम प्रधान को अनरजिस्टर्ड कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दी गयी है।
ग्राम प्रधानों के बिना प्रभावित होंगे कार्य
इधर ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गांवों के सामुदायिक केंद्रों, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी का संचालन प्रभावित होंगे।
हालांकि पूर्व में संचालित योजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी प्रशासक की ही होगी।
फिलहाल अभी पंचायत चुनावों की तिथि जारी नही हुई है मगर फरवरी तक इसकी अधिसूचना जारी होने के आसार हैं।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।