प्रतिबंधित एरिया में उड़ता दिखा ड्रोन

प्रतिबंधित एरिया में उड़ता दिखा ड्रोन

वाराणसी। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के दौरान लोगों ने अचानक से उड़ता हुआ ड्रोन देखा।

प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन को उड़ता देख लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

कुछ लोगों में दूर से ही उड़ते हुए इस ड्रोन की तस्वीरें भी ली और सोशल मिडिया पर साझा कर दी, जिसके बाद से ही यह उड़ता हुआ ड्रोन चर्चा का विषय बन गया। 

जानकारी के अनुसार पुलिस में ड्रोन उड़ा रहे लोगों को पकड़ लिया और पूछताछ की। 

आपको बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से शहर भर में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

देव दीपावली के पहले से ही घाटों पर बाकायदा नोटिस चस्पा कर इसकी जानकारी दी गयी थी। 

आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र के अलावा यलोजोन के साथ घाटों पर ड्रोन उड़ाने की मनाही है।

इसके अलावा सभी होटलों, गेस्ट हाउसों और नावों से भी ड्रोन उड़ाना गैर कानूनी है।

यदि किसी को ड्रोन उड़ाना हो तो पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना अपराध की श्रेणी में है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles