कांग्रेस ने मनाया 136 वां स्थापना दिवस 

कांग्रेस ने मनाया 136 वां स्थापना दिवस 

वाराणसी। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज 136 वां स्थापना दिवस मनाया।

स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भदऊ चुंगी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक रैली की शुरुवात की जो बनारस की तमाम गलियों से होते हुए दशाश्वमेध घाट स्थित चितरंजन पार्क पहुंची, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्पन्न हुयी। 

कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व ने गाजे बाजे के साथ यह यात्रा निकाली गयी।

उन्होंने कहा कि देश में फैले वातावरण जिसमें देश के किसानों के हितों का हनन किया जा रहा है, हम उसका विरोध करते है।

उन्होंने कहा कि देश में किसानों को जिस प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है उससे देश की नींव कमजोर हो रही है।
 
साथ ही कहा कि आज हम उन किसानों को भी नमन कर रहे है जो दिल्ली की सीमा पर महीनेभर से आंदोलनरत है।

उन्होंने कहा आज कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आंदोलनरत शहीद हुए किसानों को भी श्रद्धांजलि दी गयी। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्थापना दिवस के पवन अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सूचना 3 दिन पहले ही जिलाधिकारी को दे दी गयी थी। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles