नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा कुछ और लिखा तो जब्त होंगे वाहन  

नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा कुछ और लिखा तो जब्त होंगे वाहन  

वाराणसी। वाराणसी एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार ने काशी की जनता से अपील की है।

उन्होंने कहा कि वाहनों के नंबर प्लेट पर किसी प्रकार की जाति या विशेष शब्द लिखवाने से बचें।

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के तहत वाहनों के नंबर प्लेट पर जाति विशेष या कुछ ऐसी चीजों के लिखने पर मनाही है जो मोटर अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। 

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाई हुयी और अब दिशा निर्देश आने के बाद ऐसे वाहनों को जब्त किया जायेगा।

इसके लिए यातायात विभाग को सूचना जारी कर दी गयी है कि इस प्रकार के वाहन कहीं भी दिखें तो फौरन कार्यवाई कर सीज किया जाय। 

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो भी चीजें मोटर वाहन अधिनियम के तहत आती है सिर्फ वहीं लिखें अन्यथा किसी चीज को लिखने से परहेज करें। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles