नए साल को लेकर एसएसपी ने दिए निर्देश 

नए साल को लेकर एसएसपी ने दिए निर्देश 

वाराणसी। वाराणसी में नए साल और कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एसएसपी अमित पाठक ने लोगों से अपील की है।

उन्होंने कहा कि नए साल को देखते हुए किसी प्रकार के हुड़दंग से बचे। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई हुड़दंग करते हुए पाया गया तो उसकी खैर नहीं। 

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी और कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।

इसके अलावा शराब पीकर हंगामा करने वाले शरारती तत्वों के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है।

ऐसे लोगों से सख्ती से निपटते हुए उन्हें जेल भेजने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है। 

इसके अलावा ढाबों और उसके आस पास सादे कपड़ों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

इसके अलावा सादे कपड़ों में एंटी रोमियों की टीम भी सक्रिय रहेगी। 

अमित पाठक ने जनता से अपील की है कि नए साल का उत्सव शालीनता से मनाये।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles