पांडिचेरी यूनिवर्सिटी के छात्र का दावा, काली मिर्च और शहद से होगा कोरोना का इलाज- जाने पूरा सच
कोरोना महामारी ने पूरे विश्वभर में तबाही मचा रखी है। कई देशों ने कोरोना की अलग-अलग वैक्सीन भी तैयार की है, मगर अभी तक किसी भी वैक्सीन के फाइनल नतीजे नहीं आ पाए हैं।
वही सोशल मीडिया पर इन दिनों कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरेलू उपायों की भरमार लगी हुई है।
ऐसे में पांडिचेरी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने शहद और काली मिर्च से कोरोना का इलाज खोजने का दावा किया है।
यह दावा लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि पांडिचेरी यूनिवर्सिटी के छात्र रामू ने कोविड-19 के लिए घरेलू उपचार खोज निकाला है, जिसे डब्ल्यूएचओ ने स्वीकृति दे दी है।
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है।
मगर आज हम आपको इस वायरल पोस्ट की सच्चाई बताने जा रहे हैं।
कृपया हमारे सभी पाठक और दर्शक इसे ध्यान से देखें और सुनें।
इस पोस्ट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वेबसाइट पर MYTH BUSTERS नाम का एक सेक्शन है, इसमें डब्ल्यूएचओ की टीम ने सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे इस अफवाह का खंडन किया है। इस वेबसाइट पर यह लिखा गया है कि काली मिर्च और शहद से इलाज का कोई भी अपडेट नहीं है।
तो यह जान ले और अफवाहों से दूर रहें। काली मिर्च और शहद से कोविड-19 का इलाज होने वाली बातें पूरी तरह से झूठ है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस खबर को फेंक बताया है। फिलहाल अभी तक आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेदिक तरीकों से इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए कई टिप्स बताए हैं।
इनके अनुसार दिन भर में ज्यादा से ज्यादा हो सके तो गर्म पानी का सेवन करें। रोजाना कम से कम 30 मिनट योगा जरूर करें।
खाने में ज्यादा से ज्यादा जीरा, हल्दी, लहसुन और धनिया का इस्तेमाल करें।
इसके अलावा च्यवनप्राश का सेवन रोज करें, च्यवनप्राश के सेवन से इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूती मिलती है। साथ ही तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च और अदरक के साथ मुनक्का को उबालकर काढ़ा बनाकर रोजाना पिए।
रात को सोने से पहले दूध में हल्दी मिलाकर अवश्य पिए, इससे शरीर की इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होती है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।