अब ऑक्सीजन की नहीं होगी किल्लत, वाराणसी पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
वाराणसी। लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण और बिगड़ते हालात के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी आम बात हो गई है।
ऐसे में जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन ना मिल पाने के कारण काफी मरीज दम तोड़ रहे हैं वही ऑक्सीजन की किल्लत को कम करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई गई।
गुरुवार की दोपहर यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस बनारस पहुंची। यह एक्सप्रेस ट्रेन ग्रीन कॉरिडोर के जरिए देश के अन्य राज्यों में भी ऑक्सीजन की सप्लाई करेगी।
वाराणसी पहुंचे इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस को कैंट स्टेशन के माल गोदाम के प्लेटफार्म पर अपडेट किया गया था।
फिलहाल तो रेलवे प्रशासन के द्वारा इसका ट्रायल किया रहा है। इसके ऑक्सीजन टैंकर को उतरने के लिए रैप बनाया गया।
यहां से ऑक्सीजन टैंक को प्लेटफार्म पर उतारकर जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा, जिसको संभालने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ से रवाना होकर बीडीकेएम रैक बनारस पहुंचा।
इसके साथ ही यह रैक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए बोकारो जाएगा।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से लिक्विड ऑक्सीजन लोड करके वापस लौटेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार खाली टैंकर को ले जाने में काफी दिक्कतें होती हैं और सावधानियां भी बरतनी पड़ती है, इसलिए इसका ट्रायल किया गया है।
इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के पूरे रोड को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विस्तारित किया गया है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।