रुद्राक्ष कन्वेंशन में आग पर काबू पाने के लिए अत्याधुनिक तरीके
वाराणसी, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बने भारत-जापान मैत्री की मिसाल स्वरूप हाईटेक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है।
इस हाईटेक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को अत्याधुनिक तकनीकों से बनाया गया है।
इतना ही नहीं इसमें आने वाले लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए आग पर काबू पाने के लिए अत्याधुनिक तरीके अपनाए गए हैं।
इस हाईटेक कन्वेंशन सेंटर को जापान की कंपनी ओरिएण्टल कंसल्टेंट ग्लोबल डिजाइन के द्वारा डिजाइन किया गया है।
इस कन्वेंशन का निर्माण जापान की ही फुजिता कॉपोरेशन के द्वारा किया गया है।
वाराणसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में यदि किसी कारण से आग लग जाती है तो उसमे फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कई इंटरनेशनल फायर स्टैण्डर्ड का इस्तेमाल किया गया है।
बिल्डिंग में आग को रोकने के लिए इसे कई कम्पार्टमेंट में बाटा गया।
बिल्डिंग में 450 स्क्वायर फिट पर एक स्मोक डिटेक्टर है।
जिस कम्पार्टमेंट में आग लगता है, वहां ख़ुद ही वाटर कर्टेन बन जाएगा।
रुद्राक्ष में 12 वाटर कर्टेन लगे है, जो आग को वहीं रोक देगा और लोगों को सुरक्षित निकलने का समय मिल जाएगा।
वहीं आग का पता चलते ही हॉल के दरवाजें खुद ही खुल जाएंगे।
धुआं होते ही स्मोक एजॉस्ट सिस्टम चालू हो जाएगा जिससे धुंआ इमारत से बहार हो जाएगा।
लिफ़्ट तक आग पहुंचने पर लिफ़्ट ख़ुद ही बंद हो जाएगी।
मोटोराइज्ड फायर डैम्पर सिस्टम लगे होने से सेंट्रलाइज्ड वातनुकूलित का डैम्पर खुद ही बंद हो जाएगा जिससे धुंआ फ़ैलेगा नहीं।
इसके अलावा कंट्रोल रूम में बैठा व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में पूरी इमारत की स्थिति को देख कर पीए सिस्टम से आवश्यक निर्देश भी दे सकता है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।