वाराणसी में समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रवेश पटेल हुए भाजपा में शामिल

वाराणसी में समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रवेश पटेल हुए भाजपा में शामिल

वाराणसी। 5 जुलाई की शाम लखनऊ से ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

आदेश के अनुसार 8 जुलाई को नामांकन और 10 जुलाई को मतदान की तिथि भी तय है।

जारी अधिसूचना के बाद सभी सरकारें ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही हैं।

वहीं मंगलवार को काशी विद्यापीठ के पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा के युवा नेता प्रवेश पटेल के भाजपा में शामिल हो जाने से समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है।

बता दें कि काशी विद्यापीठ के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल कल अपनी पत्नी रेनू पटेल के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

इस उपलक्ष में बीते मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रवेश पटेल और रेनू पटेल को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गयी।

इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर, रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा समेत भाजपा के कई बड़े नेता उपस्थित थे।

सपा छोड़ने के सवाल पर प्रवेश पटेल ने सपा में जातिवाद होने की बात कही।

बताया कि इस सम्बन्ध में उन्होंने हाईकमान को अवगत कराया था मगर कोई संतोष जनक उत्तर न मिलने के कारण उन्होंने सपा छोड़ भाजपा का दामन थामने का फैसला किया।

वहीं कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर ने सभी 8 विकासखंड में भाजपा उम्मीदवारों के जीत की बात कही।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें। 

Vikas Srivastava

Related articles