लंबे अरसे बाद काशी आएंगे PM मोदी, डीजीपी ने लिया सुरक्षा का जायजा, सपाई करेंगे प्रदर्शन
वाराणसी। वाराणसी के सांसद और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय बाद काशी आ रहे हैं।
इसी महीने के 15 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पधार रहे हैं।
जिला प्रशासन के मुताबिक प्रधानमंत्री का यह दौरा संभावित है। अभी अंतिम प्रोटोकॉल जारी होना बाकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सूबे के डीजीपी मुकुल गोयल ने कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया।
डीजीपी मुकुल गोयल के साथ ही प्रमुख सचिव आरके तिवारी भी मौजूद रहे।
डीजीपी और प्रमुख सचिव ने प्रधानमंत्री संभावित कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया।
बता दें कि पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का दौरा करेंगे।
संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के प्रांगण से प्रधानमंत्री काशीवासियों को कई सौगात दे सकते हैं।
जबकि सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने भी जाएंगे।
इसी क्रम में प्रमुख सचिव ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत की।
उन्होंने बताया कि “15 जुलाई को प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा है प्रस्तावित और सारी तैयारियां की जा रही हैं।”
डीजीपी मुकुंद गोयल ने कहा कि “सुरक्षा के सारे पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं कल एसपीजी वाराणसी पहुंच जाएगी।
एसपीजी ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन के सामने कई चुनौतियां भी हैं।
प्रशासन के लिए इस बार सुरक्षा मोर्चा को संभालना आसान नहीं होगा।
गौरतलब है कि 15 जुलाई को ही सूबे में समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन होना है।
ये विरोध प्रदर्शन वाराणसी में भी होना है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पंचायत चुनावों में कटे बवाल के विरोध में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने की बात कही है।
अखिलेश यादव के इस ऐलान पर प्रदेश के सपाई तैयार हैं।
ऐसे में जिला प्रशासन और पूरे महकमे के लिए प्रधानमंत्री के दौरे को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने की चुनौती होगी।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़