पीएम मोदी की मौजूदगी में बोले योगी, स्मार्ट काशी देश और दुनिया के लिए बना मॉडल

पीएम मोदी की मौजूदगी में बोले योगी, स्मार्ट काशी देश और दुनिया के लिए बना मॉडल

वाराणसी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ महीने के लंबे अंतराल के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ चुके हैं।

प्रधानमंत्री गुरुवार यानी आज सुबह साढ़े दस बजे बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचे।

इसके बाद प्रधानमंत्री बाबतपुर से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय हेलीपैड पर उतरे।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री इस वक्त BHU के IIT मैदान पर पहुंच चुके हैं।

जहां वो 1500 करोड़ रूपए की कई परियोजनाओं का सौगात वाराणसी को देने वाले हैं।

इसमें मुख्य रूप से गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, वाराणसी-गाजीपुर थ्री लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी BHU के IIT मैदान में 5000 लोगों के एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी से पहले यहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भाषण दिया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी ने देश और दुनिया में एक नई पहचान बनाई है।
काशी नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि “स्मार्ट काशी देश और दुनिया के लिए एक मॉडल बनकर सामने आया है।”


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़

Vikas Srivastava

Related articles