BHU के IIT मैदान में काशी की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा दावा
वाराणसी। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कई परियोजनाओं की शुरुआत की।
लगभग 1500 करोड़ रुपए के परियोजनाओं की सौगात वाराणसी को मिली है।
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के IIT मैदान से लगभग पांच हजार लोगों के जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि “काशी ने दिखाया है कि मुश्किल परिस्थितियों में भी यह ना रुकता है और ना ही थकता है। पिछले कुछ महीने पूरी मानवता के लिए बेहद कठिन रहे हैं। काशी समेत पूरे उत्तर प्रदेश ने इस दौरान कोरोना के बदलते हुए रूप का पूरी क्षमता से सामना किया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना जांच और टीकाकरण को लेकर भी उत्तर प्रदेश की जमकर सराहना की।
उन्होंने कहा कि “आज उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जिसने पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना की जांच किया है। यह ऐसा प्रदेश है जिसने सबसे अधिक टीकाकरण भी किया है।”
काशी की स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि “काशी पूर्वांचल का मेडिकल हब साबित हो रहा है। अब काशी में उन बीमारियों के इलाज भी होते हैं जिनके लिए पहले लोगों को दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था।”
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़