हर धर्म से ऊपर उठकर काशी में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व

हर धर्म से ऊपर उठकर काशी में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व

वाराणसी। पुरे देश में आज गुरु पूर्णिमा का महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

ऐसा ही नज़ारा वाराणसी में भी देखने को मिला।

वाराणसी के सभी गुरु स्थलों पर शिष्य अपने गुरु को नमन करने पहुंचे।

धर्म जाति विचार के भेद से ऊपर उठा कर वाराणसी में सभी धर्म और जातियों द्वारा गुरुपूर्णिमा को मनाया जा रहा हैं।

इसी क्रम में वाराणसी के काशीपुर में सुमेरु पीठ के शंकराचार्य स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती के भक्त गुरु पूर्णिमा के पर्व पर दर्शन के लिए आये।

वहीं वाराणसी के गुरु कृपा आश्रम में भी गुरु पूर्णिमा के पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

गुरु और शिष्य का रिश्ता किसी धर्म या मजहब से बंधा न होने सेमुस्लिम महिला फाउंडेशन ने भी गुरु पूर्णिमा बड़े ही हर्सोल्लास से मनाया। 

पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद लेने के लिये गांव–गिरांव से लोग पातालपुरी मठ पहुंचे।

गुरु पूर्णिमा के पर्व पर गुरु दर्शन के दौरान सभी गुस्थालों पर कोरोना गाइडलाइन का परध्यान रखा गया। 

मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी जिन्हें हनुमान चालीसा फेम नाजनीन अंसारी भी कहा जाता है वह भी मुस्लिम महिलाओं के साथ मठ में पहुंचीं और वहां उन्होंने बालक दास जी की आरती कर श्रीराम नाम दुपट्टा भेंट किया। 


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़

Vikas Srivastava

Related articles