इस जन्माष्टमी श्री कृष्ण की लीलाओं के साथ दिखेंगे ओलंपिक के भी रंग
वाराणसी। जन्माष्टमी के अवसर पर पूरा भारत वर्ष श्री कृष्ण की लीलाओं में रंगा रहता है। धर्म की नगरी कही जाने वाली काशी में भी जन्माष्टमी की विशेष धूम रहती है। इस बार जन्माष्टमी के पर्व को और खास बनाने के लिए श्री कृष्ण को ओलंपिक के रंग में रंगा जा रहा है। इस वर्ष हुए टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक मेडल जीतो को भी याद किया जाएगा। इस बार के ओलंपिक में मिली ऐतिहासिक विजय के तर्ज पर वाराणसी में जन्माष्टमी की साज सजावट होगी।
इस बार बाजार में भगवान कृष्ण के श्रृंगार से संबंधित सामान और जन्माष्टमी से संबंधित सजावट के सामान ओलंपिक में जीत हासिल करने वाले खेलों की तर्ज पर बिक रहे हैं। लोग भी इन सामानों को बड़े चाव से रूचि के साथ खरीदते नज़र आरहे हैं। कहीं भगवान श्री कृष्ण हाथ में भाला लिए तो कहीं बैडमिंटन और हॉकी स्टिक के साथ भी नजर आ रहे हैं।
वाराणसी के जन्माष्टमी के साजो सजावट को बेचने वाले एक दुकानदार गणेश पटेल ने बताया कि इस बार उन्होंने जन्माष्टमी के सजावट के लिए उन्होंने अपनी दुकान पर विशेष चीजों को मंगाया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना से सुरक्षा के थीम के तर्ज पर जन्माष्टमी की सजावट की गयी थी। इस बार जन्माष्टमी की सजावट ओलंपिक विशेष राखी गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि इन चीजों को ग्राहक बड़े चाव से खरीद भी रहे हैं। इस बार जन्माष्टमी में घरों की श्री कृष्ण की लीलाओं के साथ ओलंपिक का रंग भी दिखेगा।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।