शिवपुर में गड्ढा युक्त सड़कों ने किया बुरा हाल, मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया निरीक्षण, संबंधित विभाग को दिये निर्देश
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहां एक तरफ कई बड़ी इमारतें बनती जा रहीं हैं तो वहीं काशी की आम जनता आज भी सड़क की समस्या से परेशान है। वाराणसी के शिवपर क्षेत्र में पिछले 2 महीने से सड़क खराब हुई पड़ी है। सड़क में गड्ढे होने के कारण सड़क चलने लायक नहीं रही। 2 दिन पहले शहर उत्तरी विधायक और प्रदेश के मंत्री रविंद्र जयसवाल ने मौके पर समस्या की जांच की थी। निरीक्षण के बाद संबंधित जलकल विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समस्या का समाधान करने का आदेश दिया था। आदेश के बाद संबंधित विभाग एक दिन जेसीबी लगाकर सड़क खोदकर लीकेज को ढूंढने का कार्य तो किया मगर इसके बाद कोई सड़क की सुध लेने कोई नहीं लौटा। संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण पानी की पाइप ब्लास्ट होने से सड़क की स्थिति पूरी तरह खराब हो गयी है। सड़क की ऐसी हालत के चलते कभी भी कोई दुर्घटना होने की आशंका है। गड्ढे के कारण चार पहिया और दुपहिया वाहन का वहां से गुजरना दुस्वार होगया है।
इसी के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं ने गड्ढे की जगह स्मार्ट सिटी वाराणसी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र और यह है शिवपुर इलाका स्मार्ट सिटी का बैनर लगाकर अनोखा विरोध दर्ज कराया। युवा नेता शुभम यादव ने बताया कि इतने दिनों से यह समस्या है, बावजूद इसके अभी तक इसका निस्तारण नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि यह समस्या जल्द से जल्द निस्तारित हो बताते चले कि आसपास के मकान भी में रहने वाले लोगों का कहना है कि धीरे-धीरे यह लिखित का पानी हमारे मकानों में जा रहा है और हमारे मकान गिरने के कगार पर है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।