सोना चोरी के शक में व्यापारी ने की अपने ही कर्मचारी की हत्या, पुलिस द्वारा की गयी अभियुक्तों की गिरफ्तारी
वाराणसी। वाराणसी के पुलिस जोन के पास चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें कलीम नामक व्यवसायी ने अपने कर्मचारी सलमान को कुछ इस कदर मारा की उसकी मौत हो गयी। दरअसल कलीम को शक था कि सलमान ने 300 ग्राम सोने की चोरी की है जिसके कारण उसने सलमान की अपने साथियों के साथ मिल कर पिटाई कर दी।
मामला कुछ यूं था कि 11 सितम्बर को कर्णघंटा स्थित कटरे में गोविंद नामक सर्राफा व्यवसायी ने अपना सोना सफाई करने हेतु कलीम को दिया था। वहीँ कलीम ने उपरोक्त सोना अपने कारीगर सलमान को सफाई को दे दिया। सलमान को सोना छत्तातले लेकर जाना था। रास्ते में ही कुछ टप्पे बाज सलमान से सोना लेकर भाग गए। बस इसी के बाद कलीम ने सलमान की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद जब सलमान की हालत गंभीर हो गयी तो कलीम सलमान के परिजनों के साथ सलमान को कबीर चौरा अस्पताल ले गया। परन्तु वहाँ पर सलमान की हालत गम्भीर बताते हुए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया, रास्ते में ही सलमान की मृत्यु हो गयी। मृत्यु के बाद कलीम अपने साथियों के साथ फरार हो गया।
पुलिस उपायुक्त काशी जोन व एसीपी दशाश्वमेध के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गयी है वहीं टप्पे बाजो की गिरफ्तारी एवं सोने की बरामदगी हेतु प्रयास अनवरत जारी है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।