प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाटा लॉलीपॉप, मनाया बेरोजगारी दिवस
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में लगातार बढ़ती हुई बेरोजगारी को संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस क्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के निर्देशानुसार वाराणसी जिला युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में झुनझुना बजा कर एवं लॉलीपॉप बांटकर मनाया गया।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर ने कहा कि “देश के इतिहास में आजादी से लेकर अब तक कभी इतने युवा बेरोजगार नहीं हुए ये सरकार प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर जिन युवाओं के बल पर सत्ता में आयी आज उन्ही को छलने का कार्य कर रही है जो शर्मनाक है। प्रधानमंत्री जी को अपने बचपन से लेकर जवानी तक के सभी बाते याद है सिर्फ 2014 के चुनाव के दौरान किये हुए वादे नही याद है। देश मे बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगार होते युवा चिंता का विषय हो चुका है लेकिन देश के प्रधानमंत्री निश्चिंत होकर जन्मदिन को उत्सव के रूप मे मना रहे हैं।”
वहीं वाराणसी में कांग्रेस कार्यकत्रीयों ने प्रधानमंत्री के 71 में जन्मदिन पर केक काटा और रोड पर पकौड़े भी तले। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री जी 2014 के चुनाव के दौरान किये हुए वादे भूल रहे हैं। देश मे बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगार होते युवा चिंता का विषय हो चुका है लेकिन देश के प्रधानमंत्री निश्चिंत होकर जन्मदिन को उत्सव के रूप मे मना रहे हैं।
रोजगार पर तंज कसते हुए रोशनी कुशल जायसवाल ने कहा कि “जब मोदी सरकार से रोजगार की बात की जाती है तो वह कहते हैं कि पकौड़ा चलिए। पकोड़े तलने का भी रोजगार हमसे छीन गया है। क्योंकि महंगाई चरम सीमा पर है। सरसों का तेल ₹200 लीटर तथा पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर हो गया है।”
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।