10 लाख की धोखाधड़ी के मामले में अभ्युक्तों की हुई गिरफ्तारी, फोन करके 10 लाख रूपए की कर रहे थे मांग   

10 लाख की धोखाधड़ी के मामले में अभ्युक्तों की हुई गिरफ्तारी, फोन करके 10 लाख रूपए की कर रहे थे मांग   

वाराणसी। वाराणसी में 10 लाख रुपए के धोखाधड़ी के मामले के अभ्युक्तों को बीते सोमवार थाना सिगरा व क्राइम ब्रान्च पुलिस के द्वारा गिरफ़्तार किया गया। पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतू देखभाल क्षेत्र चेकिंग की जा रही थी। दिये गये निर्देशों के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक सिगरा धनन्जय कुमार पाण्डेय व उ0नि0 नीरज द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना सिगरा वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की गयी। मिली जानकारी के आधार पर सनबीम लहरतारा की तरफ से महमूरगंज जाने वाले मार्ग पर अमूल डेयरी के पास स्थित भारत सेवाश्रम आश्रम के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 

मामला कुछ यूं था कि रथयात्रा निवासी नामदेव छत्तानी को 17 जनवरी 2022 रात 10.30 बजे व्हाट्सएप कॉल आयी जिसमें उन्हें धमकाते हुए बताया गया कि फोन करने वाला उन्हें अच्छी तरह से जानता है उनकी दुकान कहाँ है, घर कहाँ है, किनसे उनका परिचय है। उसके बाद 19 जनवरी 2022 को एक मोबाइल नंबर से उन्हें पिस्टल और गोलियों के विडियो भेजकर धमकाने लगा और मांग करने लगा कि 28 जनवरी 2022 तक नामदेव उसे 10 लाख रुपये दे अन्यथा वह उन्हें एवं उनके पूरे परिवार को जान से मार देगा।  

Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।

Priyanshi Srivastava

Related articles