अब बनारस के इस गांव को गोद लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के चौथे गांव को गोद लिया है इसका पत्र जिला प्रशासन को मिल चूका है। जिलाधिकारी योगेस्वर मिश्र ने पुष्टि किया, उन्होंने कहा की इस सम्बन्ध में प्रधनमंत्री की और से पत्र आ गया है।
पीएम मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र बनासर के चौथे गांव को गोद लिया है इसका पत्र जिला प्रशासन को मिल चूका है। जिलाधिकारी योगेस्वर ने इस बात की पुष्टि की है। और उनका कहना है की इस संबंध में पीएम की ओर से पत्र आ गया है।
पीएम मोदी के द्वारा बनारस के डोमरी गांव को चौथे गांव के रूप में गोद लिया गया। डोमरी में भी अन्य गोद लिए गए गांव की तरह विकास कार्य कराया जाएगा। इसकी रुपरेखा तैयार कर ली गई है। जानकारी के अनुसार मई में प्रधानमंत्री आएंगे और खुद इस गांव के गोद लेने की घोषणा करेंगे। इसी गांव में जनवरी में प्रवासी भारतीयों का कार्यक्रम होने की प्रबल संभावना है। जल्द ही इसकी रूपरेखा तय की जाएगी।
राजघाट से लेकर दशाश्वमेध घाट के सामने गंगापार रेती का पूरा इलाका डोमरी गांव में आता है। 2011 की जनगणना के अनुसार गांव की आबादी 5300 है। जो इस समय बढ़कर तकरीबन 5800 के आस-पास है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के सेवापुरी विधानसभा के जयापुर गांव को सबसे पहले गोद लिया था। इसके बाद इसी विधानसभा के नागेपुर गांव को गोद लिया। इसके बाद रोहनिया विधानसभा के ककरहिया और अब इसी विधानसभा के डोमरी गांव को गोद लिया है।