ये है वाराणसी का अनोखा बैंक जहा बिना जमा किये इक्क्ठा हुयी 100 करोड़ से अधिक की पूंजी
वाराणसी: आज हम आपको बताने जा रहे ऐसे बैंक के बारे में जहा रूपये पैसे के जगह जमा होता है कुछ और इस बैंक में खाता खुलवाने के लिए न आपको आधार कार्ड की जरुरत है न ही पैन कार्ड की बस चाहिए तो श्रद्धा भाव।
ये बैंक स्थित है श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में जहा वर्ष 2002 में छह लोगो ने भोलेनाथ महादेव के आशीर्वाद से इस अनोखे बैंक की स्थापना की यहाँ रुपये पैसे की जगह जमा होते है महादेव के मंत्र और यहाँ खता खुलवाने वाले लोग एक बुक में “ॐ नम: शिवाय” लिखकर खता खुलवाते है।
ऐसे खुलता है यहाँ खाता
इस बैंक के बारे में इसके संस्थापक राजेंद्र त्रिवेदी जी ने बताय की यह बैंक लोगो के मन की शांति के लिए खोला गया है यहाँ किसी तरह की भौतिक मुद्रा का उपयोग नहीं होता न ही यहाँ खाता खुलवाने के लिए किसी आधार कार्ड की जरुरत है बस आपको “ॐ नम: शिवाय” लिखकर भोले बाबा के चरणों में अर्पित करना होता है।
अभी तक इस बैंक में 134 करोड़ भक्ति भाव से लिखे हुए “ॐ नम: शिवाय” के मंत्र सुरक्षित है सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी यहाँ मंत्र जमा कराते है।
इस बैंक में कोई इंट्रेस्ट नहीं दिया जाता है खाताधारक खुद मनवांछित इंट्रेस्ट यहाँ से प्राप्त कर सकते है यहाँ सबसे बड़ी जो चीज़ श्रद्धालु प्राप्त करते है वह है मन की शांति।
यहाँ के खाताधारक बताते है की यहाँ खाता खुलवाने के बाद मन में जो संतुष्टि प्राप्त होती है उसे बयां नहीं किया जा सकता।