डैन कोट्स का खुलासा, अभी भी कायम है भारत पर हमले जारी रखने की पाकिस्तान की मंशा

डैन कोट्स का खुलासा, अभी भी कायम है भारत पर हमले जारी रखने की पाकिस्तान की मंशा

अन्तर्राष्ट्रीय: अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख डैन कोएट्स ने पाकिस्तान द्वारा भारत के सैन्य शिविर पर आतंकी हमले के बाद अपना महत्वपूर्ण बयां दिया है इस बयां में उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने तरह के परमाणु हथियार विकसित कर रहा है।

ये हथियार छोटी दूरी की मारक क्षमता वाले हैं पाकिस्तान की मंशा भारत पर हमले जारी रखने की है इससे पूर्व चीनी नागरिक की हत्या का आरोप भारत पर लगाने और सुंजवां में भारतीय सैन्य शिविर पर पाकिस्तानी हमले होने के कारण पाकिस्तान की विश्व बिरादरी में किरकिरी हो चुकी है फिर भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

पुरे विश्व में मंडरा रहा है आतंकी हमले का खतरा

डैन कोएट्स ने कहा की पूरे विश्व पर आतंकी हमले होने की आशंका है पाकिस्तान के समर्थन वाले आतंकी समूह भारत पर हमले जारी रख सकते हैं इस कारण भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ सकता है मिली जानकारी के अनुसार हमले करने के लिए पाक छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों समेत परमाणु हथियारों का उत्पादन एवं विकास कर रहा है इन में समुद्र और हवा में छोड़ी जाने वाली क्रूज मिसाइलों के साथ-साथ लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल शामिल हैं।

उन्होंने आशंका जाहिर की कि राजधानी इस्लामाबाद से समर्थित आतंकी समूह पाक को अपना ठिकाना बनाये रखेंगे वे भारत और पाकिस्तान पर आतंकी हमले की योजना बाना रहे हैं यह बयां उन्होंने सेलेसिओं कमिटी के सामने दिया कोट्स के मुताबिक, भारत और चीन के बीच तीन महीने तक चले दोकलम गतिरोध को बातचीत से हल किए जाने के बावजूद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण बने रहने की आशंका है

उन्होंने कहा, प्रॉपर्टी सेक्टर के बिज़नेस न करने से चीन की विकास दर में कमी आ सकती है वहीं कर प्रणाली में बदलाव और नोट बंदी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में उछाल आने की उम्मीद है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.