ऐसे बालों पर लगाए कंडीशनर

ऐसे बालों पर लगाए कंडीशनर

बाल शरीर की सुंदरता में विशेष महत्तव रखते है बाल यदि चमकदार और सुंदर हो तो हमारी सुंदरता में चार चाँद लगाने का काम करते है। पर जब कभी हमारे बाल रुख जाते है सूखे और पतले से हो जाते है तो हमारी सुंदर के साथ ही हमारी पर्सनालिटी को भी डल दिखने का काम करते है। अगर आपके बाल भी सूखे और बेजान से रूखे से हो गए है तो आप भी बालों में कंडीशनर का उपयोग करें। बालों पर कंडीशनर तो बहुत सारे लोग करते है पर बालों पर सही तरीके से कंडीशनर करने का तरीका सबको पता नहीं होता है। बहुत से लोग समझते है कि बालों को शैंपू करने के बाद बस एक प्रकार की क्रीम उस पर लगा दो समझो की कंडीशनिंग हो गई। पर ऐसा नहीं है, कंडीशनिंग करने से पूर्व भी कई और चीज़ें करनी पड़ती हैं, जिससे कंडीशनिंग की प्रक्रिया आसान बन जाती है।

चलिए आज हम आपको बता देते है बालों पर सही तरीके से कंडीशनर का इस्तेमाल करने का तरीका:

कड़ी धूप से परहेज करें – जब कभी आप सिर को धोए तो धोने के तुरंत बाद सूरज की कड़ी धूप में बाहर न निकलें। इससे बाल डैमेज हो सकते हैं।
अपने बालों की प्रकृति को पहचाने – हर इंसान की बालों की प्रकृति अलग – अलग होती है। उन पर लगाने वाले प्रॉडक्ट भी अलग ही होते है जैसे ऑइली हेयर के लिए अलग प्रोडक्‍ट एवं ड्राई हेयर के लिए अलग प्रोडक्‍ट होते हैं पर लोग इनका ध्यान दिए बिना ही कोई भी प्रोडक्ट यूज़ कर लेते है जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए।

सिर की त्वचा को साफ़ रखें – आप अपने सिर की त्‍वचा को अच्‍छी तरह से धोना चाहिए, जिससे उस पर शैंपू जमने न पाए। बालों के टिप्स पर कंडीशन लगाएं।
मसाज के लिए नारियल तेल का प्रयोग – जब कभी आप बॉल धोए उससे पहले बालों को नारियल तेल से मसाज कर लें उसके बाद ही बाल धोएं। इससे बालों की अच्‍छी तरह से कंडीशनिंग हो जाएगी।
अच्छे कंडीशनिंग के लिए तेल का उपयोग – यदि आप अपने बालों की अच्‍छी कंडीशनिंग प्रदान करना चाहते है तो उसके लिए उसमें हर दूसरे दिन याद से तेल अवश्य लगाएं।
बालों में करें यह उपाय – जब कभी आप अपने बालों में कंडीशनर लगाए तो उसके बाद बालों में तकरीबन 5 मिनट तक उसे लगा ही रहने दें, जिससे वह अपना असर दिखाएं।

उम्मीद है इन टिप्स का उपयोग कर आप भी देंगे अपने बालों को बेहतर कंडीशनिंग।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles