अमेरिका टिक टॉक के बाद अलीबाबा पर लगा सकता है प्रतिबंध

अमेरिका टिक टॉक के बाद अलीबाबा पर लगा सकता है प्रतिबंध

चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते विवाद के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी ऐप टिक टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था।

टिक टॉक के बाद अब अगला नंबर दिग्गज टेक कंपनी अलीबाबा का हो सकता है। ट्रंप ने ऐसे संकेत दिए हैं कि अलीबाबा को भी प्रतिबंधित किया जा सकता है। 

दरअसल अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीनी ऐप अलीबाबा पर प्रतिबंध लगाने पर ट्रंप ने कहा कि हम और भी सेवाएं तलाश रहे हैं, हो सकता है कि हम चीनी ऐप अलीबाबा को प्रतिबंधित कर सकते हैं। 

ट्रंप ने कहा कि हमने चीनी एप टिक टॉक की मूल कंपनी बाइट डांस को अपना अमेरिकी कारोबार बेचने के लिए 90 दिन का वक्त दिया था।

अब ऐसे में अमेरिकी यूजर्स की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सभी चीनी कंपनियां अब अमेरिकी प्रशासन की निशाने पर है। 

ऐसे में टिक टॉक पर प्रतिबंध के बाद अगला नंबर टेक कंपनी के अलीबाबा का हो सकता है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles