WHO की चेतावनी, आने वाला है इससे भी बुरा वक्त
कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना प्रभावित सारे देश विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई गाइड लाइन का अनुसरण के रहे है। कोरोना के संकट काल में WHO लगातार नये सुझाव जारी कर रहा है, जिससे इस घातक महामारी से बचा जा सकता है।
WHO के निदेशक टेड्रोस ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी जो हालत है उससे भी बुरा वक्त आने वाला है। उन्होंने बताया कि आगे चलकर हालात और भी बदतर होने वाले है। कोरोना वायरस की चपेट में अब तक पूरी दुनिया में लगभग 25 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं।
इस खतनाक महामारी की वजह से अब तक डेढ़ लाख से अधिक मौतें हो चुकी है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के फैलने का खतरा सबसे अधिक अफ्रीकी देशों को है जहां स्वास्थ्य सुविधायें बेहद ही ख़राब है।
WHO ने कोरोना महामारी की तुलना 1918 में फैले स्पैनिश फ्लू से की है। आपको बता दें कि 1918 में फैले स्पैनिश फ्लू मौत का अकड़ा करोड़ों में था। मगर आज की दशा में पहले के मुताबिक प्रौद्योगिकी
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।