स्विट्जरलैंड में बुर्का बैन का प्रस्ताव पारित, छिड़ी बहस
फ्रांस के बाद अब एक और यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड ने भी मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पर बैन लगाने की तैयारी कर ली है।
स्विट्जरलैंड में हुए जनमत में 51 फीसदी लोगों ने देश में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव का समर्थन किया है।
14,26,992 मतदाताओं ने बुर्के पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव का समर्थन किया है, तो वहीं 13,59,621 लोग इसके खिलाफ थे।
इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद अब पूरे दुनिया में बहस छिड़ गई है।
अंतरराष्ट्रीय वकील हिलेल नेउइर ने ट्वीट बताया है कि, वर्ष 2009 में स्विट्ज़रलैंड में स्विस संविधान में उस बदलाव के समर्थन में उन्होंने वोट दिया था, जिसमें मीनारों के निर्माण पर बैन लगाने की बात कही गयी थी।
मगर इसके बावजूद भी मुस्लिम देशों ने संयुक्त राष्ट्र में कभी भी प्रस्ताव पारित करने का प्रयास नहीं किया।
वहीं डॉक्टर यासिर काधी ने ट्वीट किया है कि स्विट्जरलैंड ने नकाब पर बैन लगाने के पक्ष में मतदान तो किया है मगर यह वही जमीन है जहां पर बहुत कम नागरिक ही अपने चेहरे को ढंकते हैं।
आगे उन्होंने जनता के पूरे वोट और इस चर्चा को इस्लाम से जुड़ी चर्चित पहचान को बैन करने का एक और प्रयास बताया है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।