कनाडा के पीएम पहुंचे साबरमती आश्रम, बोले यह जगह शांति, सत्य और सद्भावना का प्रतीक
अहमदाबाद. अपने भारत दौरे में सोमवार को पीएम जस्टिन टुडो अपने पत्नी और तीनो बच्चो समेत सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे जहा वो साबरमती आश्रम गए और वहा उन्होंने चरखा चलाया और इसके बाद उन्होंने अक्षरधाम मंदिर के लिए प्रस्थान किया।
इन दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री भारत के 7 दिनों के दौरे पे आये है। और इसी क्रम में वो रविवार को ताजमहल और मथुरा की सेंक्चुरी देखने गए थे, और सोमवार को वह अहमदाबाद पहुंचे जहा उन्होंने साबरमती आश्रम में चरखा चलाया जहा उनका पूरा परिवार भारतीय लिबास में नज़र आया।
अपने सात दिन के दौरे में ट्रूडो अमृतसर और मुंबई भी जायेंगे जहा उन्हें अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है, सूत्रों से पता चला है की है की ट्रूडो अपने अमृतसर दौरे पे स्वर्ण मंदिर भी जा सकते है।
कनेडाई प्रधानमंत्री के दौरे की महत्वपूर्ण बाते
- अपने इस दौरे में 23 फरवरी को ट्रूडो नरेंद्र मोदी से आधिकारिक मुलाकात करेंगे।
- यह दौरा दोनों देशों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इसमें यूरेनियम, खालिस्तान और दोनों देशों के बीच कारोबार बढ़ाने जैसे मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।
- ट्रूडो प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली भारत यात्रा पर आए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ एक साल के दौरान भारत में कनाडा का निवेश 15 अरब डॉलर तक पहुंच गया है जो हमारे आपसे सहयोग को दर्शाता है।
- वे यहां सरकार और बिजनेस से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे जिसमे आपसी सहयोग को लेकर बात हो सकती है। साथ ही महिलाओं को मजबूत किए जाने वाले प्रोग्राम का भी हिस्सा बनेंगे।
पिछले साल सितंबर में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अहमदाबाद पहुंचे थे। उन्होंने मोदी के साथ रोड शो किया था और अहमदाबाद-मुंबई मेट्रो रेल की आधारशिला रखी थी। और इस वर्ष 17 जनवरी को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मोदी साबरमती आश्रम गए थे। 2015 में मोदी के साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी अहमदाबाद आए थे।