जानें दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के आकंड़े, 5 लाख के पार हुए मरीज
दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण ने 5 लाख से ज्यादा जिंदगियों को खतरे में डाल दिया है। ताजा आकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 5 लाख 95 हजार को पार कर गयी है और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 27 हजार 324 के लगभग हो गयी है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार चीन, अमेरिका और इटली इस वक्त कोरोना वायरस का केंद्र बने हुए है। अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगभग 1 लाख 3 हजार के करीब है और मरने वालों की संख्या 1,689 के पास पहुंच गई है जबकि कोरोना से ठीक हो के वालों की तादात मात्र 870 ही है।
कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा नुकसान इटली को पहुंचाया है। इटली में कोरोना वायरस के लगभग 1 लाख मरीज ठीक हो चुके है जबकि भी 85 हजार लोग इस महामारी से ग्रसित है और मरने वालों की संख्या 9, 134 तक पहुंच गई है।
कोरोना वायरस ने स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, ईरान और चीन जैसे देशों में तबाही मचा रखी है। भारत में भी कोरोना के लगभग 898 के मरीज कब तक पाये जा चुके है जिनमे मरने वालों की संख्या 19 हो गयी है और कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 79 है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए लगभग 40 हजार वेन्टीलेटर खरीदने का फैसला किया है। जनसंख्या की दृष्टि से भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है और अगर इस महामारी को नियंत्रण में नही लाया गया तो जो तबाही होगी उसका अंदाज दुनिया का कोई भी देश नही लगा पायेगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।