देश में वैक्सीन को लेकर आई अच्छी खबर
कोरोना वायरस की दूसरी खतरनाक लहर के बीच वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है।
स्वदेशी वैक्सीन कोवेक्सिन की निर्माता भारत बायोटेक ने एक नई निर्माण इकाई लगाने की घोषणा की है।
इसके अलावा वैक्सीन और दवा के पेटेंट में ढील पर भी डब्ल्यूटीओ जल्द कोई बड़ा फैसला कर सकता है।
इस संबंध में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और राज्यपाल कोविड कार्यबल के प्रमुख डॉ सी एन अश्वथ नारायण ने कहा कि भारत बायोटेक बेंगलुरु के पास कोलार जिले में जल्द ही एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगा।
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि संयंत्र के लिए निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके लिए सरकार ने निवेशकों को राज्य में टीके का निर्माण करने के लिए आमंत्रण भेजा है।
उन्होंने कहा कि कोलार जिले के औद्योगिक क्षेत्र में जल्द से जल्द भारत बायोटेक के द्वारा वैक्सीन टीके का भी निर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने परियोजना को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी संभव हो उतनी जल्दी निर्माण परिचालन शुरू करने के लिए इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही भारत ने यह उम्मीद जताई है कि वैक्सीन और दवाओं के विनिर्माण का लाइसेंस खुला करने के लिए डब्ल्यूटीओ में बौद्धिक संपदा के व्यापार संबंधी पहलुओं पर ढील की मांग वाले प्रस्ताव पर जल्द फैसला आ सकता है।
इसके लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका ने पिछले वर्ष अक्टूबर में ही डब्ल्यूटीओ के सभी सदस्यों के समक्ष एक प्रस्ताव रखा था।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।