डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा के नियमों में दी ढील, कुछ नियमों का पालन कर जा सकते हैं यूएस

डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा के नियमों में दी ढील, कुछ नियमों का पालन कर जा सकते हैं यूएस

कोरोना काल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा से जुड़े नियमों में बदलाव करते हुए नियम सख्त कर दिए थे। मगर अब ट्रंप सरकार ने H-1B वीजा वाले लोगों को राहत भरा पैगाम भेजा है। 
डोनाल्ड प्रशासन के अनुसार अब कुछ शर्तों को पूरा कर H-1B वीजा लिया जा सकता है।

यह शर्तें सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए लागू है जो तकनीकी एक्सपर्ट, सीनियर लेवल मैनेजर और दूसरे कर्मचारियों को दी गई है जिनकी सर्विस अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक है। ट्रंप प्रशासन के आदेश के बाद अब H-1Bऔर L-1 वीजा धारक अमेरिका में अपनी पुरानी नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। 

अब प्राइमरी वीजा होल्डर अपने साथ अपनी पत्नी और बच्चों को भी यूएस ले जा सकेंगे। हालांकि कुछ लोगों को बुनियादी सेवाएं जैसे कम्युनिकेशन एमरजैंसी सर्विसेज, फूड, एग्रीकल्चर, फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थ सेक्टर की कंपनियों से जुड़ा होना आवश्यक है। 

इस एडवाइजरी में यह साफ तौर पर कहा गया है कि अमेरिका की आर्थिक रिकवरी के लिए यह कर्मचारी आवश्यक है और ऐसी स्थिति में यहां की कंपनी यह नहीं कर सकती कि ज्यादा कर्मचारियों की नियुक्ति से उनकी आर्थिक परेशानियां बढ़ जाएंगी। 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने 22 जून को H-1B वीजा पर बैन लगाया था। एक आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कोविड-19 के हालातों के मद्देनजर H-1B वीजा पर इस साल के अंत तक रोक लगा दी गई थी। 

ट्रंप प्रशासन के इस आदेश के बाद अमेरिका से लगभग 3.75 लाख अस्थाई वीजा धारक और ग्रीन कार्ड धारकों की एंट्री अगले साल तक अमेरिका में बंद हो गई थी।

इस आदेश के बाद अमेरिका में लॉक डाउन में फंसे भारतीय अपने परिवार से बिछड़ गए थे। मगर ट्रंप प्रशासन के इस आदेश के बाद अब उन्हें काफी राहत मिली है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles