भारत की हीरो साइकिल ने चीन से रद्द की बड़ी डील
भारत चीन के सैनिकों के साथ हुयी हिंसक झड़प के बाद से भारत में चीनी सामानों का बहिष्कार हो रहा है। भारत सरकार ने भी चीन के 59 ऐप्स को पूरी तरह से बैन कर दिया है।
भारत की कई बड़ी कंपनियों ने भी चीन के साथ अपने करार रद्द कर लिए है। ऐसे में भारत की सुप्रसिद्ध कम्पनी हीरो साइकिल ने चीन के हुए 900 करोड़ की डील को रद्द कर दिया है।
देशहित में लिए गए इस फैसले की सराहना सभी कर रहे है। आपको बता दें कि हीरो साइकिल ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार को 100 करोड़ दिए थे।
हीरो साइकिल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मुंजाल ने कहा कि भारत में चीनी उत्पादों के बहिष्कार के तौर पर ये फैसला लिया है जिसमे कम्पनी को चीन के साथ 900 करोड़ का कारोबार करना था।
पंकज मुंजाल ने बताया कि चीन से डील रद्द करने के बाद हीरो साइकिल अब अपना प्लांट जर्मनी में लगाने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत में चीनी उत्पादों का बहिष्कार आसान है। जब भारत कम्प्यूटर बना रहा है तो साइकिल क्यों नहीं। भारत में भी हर प्रकार की साइकिल का निर्माण अब संभव है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।