महामारी से ठीक हुए लोग कैसे कराएं वैक्सीनेशन?
देश में बेकाबू हो रहे कोरोना की लहर कोहराम मचा रही है, इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
सभी जगहों पर अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है।
ऐसे में महामारी से ठीक होकर घर आ रहे लोगों के मन में कई सवाल पैदा हो रहे हैं कि आखिर वह कब वैक्सीन लगवा सकते हैं?
तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कोरोना से रिकवर हुए लोग कब और कैसे कराएं टीकाकरण?
इस संबंध में सफदरगंज अस्पताल के कम्युनिटी हेड डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि कोरोना से रिकवर हो चुके मरीज वैक्सीन लगवाने के लिए कम से कम 6 हफ्तों का इंतजार करें।
यदि कोरोना से ठीक हो चुके मरीज ने वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है तो दूसरा डोज लगवाने के लिए मरीज कुछ हफ्तों का इंतजार करना जरूरी है।
डॉक्टर जुगल किशोर ने बताया कि जिस दिन मरीज में कोरोना का लक्षण खत्म हो जाता है उसके छह से आठ हफ्तों के बाद मरीज टीका लगवा सकता है।
इन मरीजों को टीका लगने की प्रक्रिया भी आम टीकाकरण की प्रक्रिया की तरह ही होती है।
उन्होंने बताया कि यदि मरीज रिकवर होने के तुरंत बाद टीका लगवाता है तो शरीर को एंटीबॉडी बनाने में दिक्कत होती है।
उन्होंने बताया कि जब मरीज रिकवर होते हैं तो उनके शरीर में एंटीबॉडी बनने की प्रक्रिया स्वत: ही शुरू हो जाती है। वैक्सीन भी शरीर में जाकर एंटीबॉडी बनाती है, लेकिन अगर शरीर में पहले से ही वह प्रक्रिया चल रही हो तो दिक्कत हो सकती है।
ऐसा करने पर मरीजों के शरीर में कई प्रकार की दिक्कतें हो सकती हैं।
डॉक्टर किशोर ने बताया कि वैक्सिंग लगवाने के बाद भी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है।
बहुत से लोगों को लगता है कि वैक्सीन लगने के बाद उन्हें एहतियात बरतने की जरूरत नहीं है। मगर यह सत्य नहीं है, वैक्सीन लगवाने से 2 से 6 हफ्ते के बाद व्यक्ति सुरक्षित होता है।
अगर व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमण के संपर्क में आता है तो उसके संक्रमित होने का खतरा बना रहता है।
इसलिए वैक्सीन को लगवाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।